नई दिल्ली. टीम इंडिया कानपुर के ग्रीनपार्क में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही है. इस मौके पर बीसीसीआई ने सभी पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया. इसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों के अलावा पूर्व कप्तानों को डिनर के लिए भी बुलाया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी डिनर में मौजूद नहीं रहे.
बीसीसीआई के इस सम्मान समारोह में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, के श्रीकांत, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरूद्दीन, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुबंले और धोनी मौजूद थे. लेकिन डिनर में आमंत्रण के बावजूद कैप्टन कूल धोनी मौजूद नहीं थे.
दरअसल धोनी अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस कारण धोनी डिनर के लिए नहीं रुक पाए. हालांकि वो सुबह के सम्मान समारोह में शामिल थे. धोनी की यह फिल्म 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.