कानपुर. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए हैं. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के गेंदबाजों ने भारत पर जमकर कहर बरसाया है. मिशेल सेंटनर और
ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के पसीने ही छूट गए. पहले दिन के खेल से पता चलता है कि कानपुर की पिच बाएं हाथ के गेंदबाजों को काफी मदद पहुंचा रही है. भारत के लिए फिर से बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करना कमजोर कड़ी के रूप में सामने आया है. जिसका विश्लेषण
inKhabar पर पहले ही किया जा चुका था.
500वें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए भारत को पहला झटका 11वें ओवर में ही लोकेश राहुल के रूप में लगा गया. बाएं हाथ के गेंदबाज सेंटनर की फिरकी पर राहुल वाटलिंग को कैच थमा बैठे. इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी क्रिज पर जम गई और स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया. लेकिन सेंटनर ने भारतीय टीम में खलबली मचाते हुए टीम के 154 रनों के स्कोर पर पुजारा को भी चलता किया.
पुजारा के रूप में दूसरा विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया के विकेटों की झड़ी ही लग गई. कप्तान विराट कोहली दहाई का आंकड़ भी नहीं छू पाए और तीसरे विकेट के रूप में 9 रनों के मामूली स्कोर पर सोढ़ी को कैच थमा बैठे.
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मुरली विजय ने 170 गेंदो पर 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 109 गेंदो पर 62 रन बनाए. निचले क्रम की बात की जाए तो अश्विन भी क्रिज पर जमे रहे और 76 गेंदो पर 40 रनों का योगदान दिया.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने निर्धारित 90 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 291 रन बना लिए है. न्यूजीलैंंड की तरफ से बाएं हाथ के गेंदबाज सेंटनर और बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं वैगिनर, सोढ़ी और क्रेग ने 1-1 विकेट लिया. फिलहाल 16 रनों पर रविंद्र जडेजा और 8 रनों पर उमेश यादव टीम की कमान संभाले हुए हैं.