विजडन की टेस्ट टीम में धोनी कप्तान, विराट को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट मैगजीन विजडन ने सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान चुना है. कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले यह टीम चुनी गई है.

Advertisement
विजडन की टेस्ट टीम में धोनी कप्तान, विराट को नहीं मिली जगह

Admin

  • September 21, 2016 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट मैगजीन विजडन ने सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान चुना है. कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले यह टीम चुनी गई है. हालांकि मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इस टीम में जगह नहीं दी गई है.
 
भारत के 500वें टेस्ट मैच से पहले चुनी गई इस टीम के सलामी बल्लेबाजों में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को जगह दी गई है. इनके बाद राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर, ऑल राउंडर कपिल देव और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल किया गया है.
 
गेंदबाजों में अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और बिशन सिंद बेदी है. इसके बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है.
 
विजडन टेस्ट टीमः सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, बिशन सिंह बेदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन (12वें खिलाड़ी).

Tags

Advertisement