Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इशांत शर्मा कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर

इशांत शर्मा कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा 22 सितम्बर को कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. चिकनगुनिया होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. हालांकि इशांत की जगह किसको टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
  • September 20, 2016 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा 22 सितम्बर को कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. चिकनगुनिया होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. हालांकि इशांत की जगह किसको टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि 22 सितम्बर को भारत अपना 500वां टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलेगा. इसके साथ ही भारत 500 टेस्ट खेलने वाले दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 25-28 जून 1932 को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था.
 
 
वहीं न्यूजीलैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम भी पसली में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. प्रैक्टिस के दौरान गेंद उनकी पसलियों में लगी थी जिससे वे चोटिल हो गए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

Tags

Advertisement