Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज क्यों है खास, पढ़ें- 16 बड़ी बातें

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज क्यों है खास, पढ़ें- 16 बड़ी बातें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर को तीन टेस्ट मैचों की सीरिज होने वाली है. इसी सीरिज के साथ कई रिकॉर्ड टूटने और कई नए रिकॉर्ड बनने वाले हैं. लेकिन, भारत और न्यूजीलैंड पहले ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड बन चुके हैं, जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं.

Advertisement
  • September 20, 2016 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर को तीन टेस्ट मैचों की सीरिज होने वाली है. इसी सीरिज के साथ कई रिकॉर्ड टूटने और कई नए रिकॉर्ड बनने वाले हैं. लेकिन, भारत और न्यूजीलैंड पहले ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड बन चुके हैं, जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
1. न्यूजीलैंड ने एशिया में 29 प्रयासों के बाद चार टेस्ट सीरीज जीती थीं. इनमें से दो सीरीज साल 2004 और 2008 में बांग्लादेश के साथ और एक साल 1969 में पाकिस्तान और साल 1984 में श्री लंका के साथ जीती थीं. भारतीय जमीन पर खेली गई 10 सीरिज में ये आठ मैच हारे थे और दो ड्रॉ हुए थे. 
 
2. भारत में न्यूजीलैंड ने सिर्फ दो मैच जीते हैं. इन मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ष 1969 में नागपुर में 167 रनों से और वर्ष 1988 में 136 रनों से हराया था. न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम के 15 सदस्यों में से सिर्फ छह सदस्य ही मुंबई की जीत के वक्त पैदा हुए थे. 
 
3. न्यूजीलैंड का भारत में हार-जीत का अनुपात 0:53 रहा है. यह किसी भी दूसरे मेजबान देश में उनका सबसे कम अनुपात है. उन्होंने भारत में खेले गए 31 मैचों में से दो जीते, 13 हारे और 16 मैच ड्रॉ हुए.
 
4. न्यूजीलैंड में खेली सात सी​रीज में रविचंद्रन अश्विन ने नवंबर 2011 में अपने डेब्यू के बाद से पांच बार मैन आॅफ द सीरिज जीती हैं. उन्होंने 22 मैंचों में 147 विकेट लिए हैं और 200 रन बनाए हैं (बांग्लादेश के साथ हुए टेस्ट मैच को छोड़कर).
 
5. अश्विन ने भारत में हुए हर मैच में 6.63 विकेट लिए हैं. वह मुथैया मुरलीधरण (6.75 विकेट हर टेस्ट में) के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
 
6. साल 2015 से भारत में शुरू हुए फर्स्ट-क्लास मैचों में रविंद्र जड़ेजा ने 72 विकेट लिए. उन्होंने 19 पारियों में से 10 में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है और हर विकेट के बाद 12.26 रन दिए हैं.
 
 
7. इस उपमहाद्वीप पर केन वीलियमसन ने 12 मैचों में 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है, जो किसी भी कीवी खिलाड़ी से ज्यादा है. उन्होंने एशिया में 1000 रन का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. उनके सबसे ज्यादा रन 192 हैं. 
 
8. भारत के खिलाफ केन विलियमसन का औसत 38.15 रहा है. उन्होंने 13 पारियों में दो शतक और अर्धशतक के साथ 496 रन बनाए हैं. उनका सबसे कम औसत 35.60 सिर्फ दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ रहा है.
 
9. घरेलू टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट के पिछले 75 सालों में आर अश्विन (46.3) और ​रविंद्र जड़ेजा (48.5) से बेहतर किसी भी स्पीनिर का स्ट्राइक रेट नहीं रहा.
 
10. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और जिम्बावे के खिलाफ टेस्ट मैचों में 74.54 का बैटिंग एवरेज रहा है. मजबूत विरोधी टीमों के साथ हुए 37 मैचों में उनका औसत महज 22.63 रहा है. 
 
11. एशिया (बांग्लादेश छोड़कर) में भारत के लिए टेस्ट मैच में ओपनिंग विकेट का औसत 21.60 रहा है. भारत ने पिछले साल बैंगलुरु में दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ ही केवल दो बार 50 रनों की ओपनिंग पारी खेली है, जो 80 रनों तक पहुंची थी.
 
12. जनवरी 2014 से भारत टेस्ट में 24.74 की औसत के साथ नंबर तीन पर रहा है. जो अन्य देशों की टीमों के मुकाबले सबसे खराब प्रदर्शन है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टेस्ट मैचों में 72.19 की सबसे अच्छी औसत रही है.
 
 
13. विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे बेहतर 85.20 औसत रहा है. यह किसी भी विरोधी टीम के मुकाबले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 58, 103, 51(नाबाद), 4, 67, 38 और 105(नाबाद) रन बनाए हैं. 
 
14. न्यूजीलैंड खिलाड़ी नील वैंगर के 100 टेस्ट विकेट पूरे होने में महज छह विकेटों की और जरूरत है. अगर वह अगले मैच में ये रिकॉर्ड बना लेते हैं, तो वह रिचर्ड हेडली के 25 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर देंगे. 
 
15. इंदौर का होल्कर स्टेडियम, जिसमें सीरिज का तीसरा मैच होने वाला है वह भारत में टेस्ट खेले जाने वाला 22वां स्टेडियम बन जाएगा. 
 
16. कानपुर में होने वाला पहला टेस्ट मैच भारत का 500वां मैच होगा. भारत ने 499 मैचों में से 129 मैच जीते हैं, 157 हारे हैं और 212 टाई हुए हैं. भारत 500वें टेस्ट मैच तक पहुंचने वाला इंग्लैंड (976 टेस्ट), आॅस्ट्रेलिया (791 मैच) और वेस्ट इंडीज (517 मैच) के बाद चौथा देश होगा. 

Tags

Advertisement