ISSF जूनियर विश्व कप में छाया भारत, 4 गोल्ड समेत 13 पदक किए अपने नाम

अजरबैजान में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड सहित 13 मेडल अपने नाम कर लिये. भारत ने दूसरे दिन सोमवार को एक गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते.

Advertisement
ISSF जूनियर विश्व कप में छाया भारत, 4 गोल्ड समेत 13 पदक किए अपने नाम

Admin

  • September 20, 2016 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अजरबैजान में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड सहित 13 मेडल अपने नाम कर लिये. भारत ने दूसरे दिन सोमवार को एक गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत अब पदक तालिका में रूस के बाद दूसरे स्थान पर है. बता दें कि भारत ने पहले दिन सात मेडल जीते थे जिसमें तीन गोल्ड शामिल हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारत को सोमवार को दिन का एकमात्र गोल्ड मेडल जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यशस्विनी सिंह देशवाल, मलाइका गोयल और हर्षदा निथावे की टीम ने दिलाया. भारतीय टीम का कुल स्कोर 1122 रहा. गौरव राणा, हेमेन्द्र कुशवाहा और सौरभ चौधरी की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. अनमोल ने इस स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर हासिल किया. अनमोल का फाइनल का स्कोर 197.5 रहा.
 
गायत्री नित्यानदम ने सोनिका और अदिति सिंह के साथ जूनियर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. गायत्री और दिलरीन गिल इस स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंची लेकिन गायत्री को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
 
 

Tags

Advertisement