Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 19 Sep : युवराज ने छुडाये थे अंग्रेजों के छक्के, जड़े थे 6,6,6,6,6,6

19 Sep : युवराज ने छुडाये थे अंग्रेजों के छक्के, जड़े थे 6,6,6,6,6,6

क्रिकेटर युवराज सिंह और टीम इंडिया के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास हैं. आज के दिन ही युवराज ने ऐसा कारनामा किया था, जिसे इनसे पहले कोई क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कर सका था. युवराज ने पहले टी 20 विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के डरबन मैदान पर 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Advertisement
  • September 19, 2016 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. क्रिकेटर युवराज सिंह और टीम इंडिया के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास हैं. आज के दिन ही युवराज ने ऐसा कारनामा किया था, जिसे इनसे पहले कोई क्रिकेटर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कर सका है. युवराज ने पहले टी 20 विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के डरबन मैदान पर 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
युवराज ने अपनी पारी में अंग्रेज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे. इस मैच में युवराज ने मात्र 12 गेंदों पर 50 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था. ये क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है.
 

बता दें कि इस मैच में युवराज के अलावा सहवाग ने 68 और गंभीर ने तेजतर्रार 58 रन बनाये थे. जिसका फायदा उठाते हुए युवराज ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को तहन नहस करके रख दिया था. 
 
 

Tags

Advertisement