Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #UriAttack से आहत बॉक्सर विजेंदर, कहा- पाकिस्तान जंग चाहता है तो हो जाने दो

#UriAttack से आहत बॉक्सर विजेंदर, कहा- पाकिस्तान जंग चाहता है तो हो जाने दो

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी हो या फिर खास, दोनों तरह के लोगों ने पाकिस्तान पर जमकर गुस्सा निकाला है. वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इस अपने ट्वीट में लिखा है कि 17 शहीदों के परिजनों को मेरी तरफ से संवेदना. यदि पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो युद्ध हो जाने दो.

Advertisement
  • September 18, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी हो या फिर खास, दोनों तरह के लोगों ने पाकिस्तान पर जमकर गुस्सा निकाला है. वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इस अपने ट्वीट में लिखा है कि 17 शहीदों के परिजनों को मेरी तरफ से संवेदना. यदि पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो युद्ध हो जाने दो.
 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उरी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है, वे लोग बागी नहीं हैं, आतंकवादी हैं. आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना ही होगा.
 
एक्टर शाहरुख खान ने उरी हमले पर अपनी संवेदनाएं ट्विटर के जरिए जाहिर की हैं. शहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उरी में हुए हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारे शहिद सैनिकों के परिजनों के लिए दुआएं करता हूं. आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिले.
 
बता दें कि रविवार सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 18 जवानों के घायल होने की खबर है. 

Tags

Advertisement