नई दिल्ली. भारतीय टीम के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म 30 सिंतबर को रिलीज होने वाली है. इस बीच बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नाम लिए बिना ही धोनी पर निशाना साध दिया है. गंभीर ने कहा है कि क्रिकेटर बायोपिक के लायक नहीं होते हैं.
गंभीर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो कभी नहीं चाहेंगे कि उन पर बायोपिक बने. गंभीर के मुताबिक वो क्रिकेटर पर बनने वाली फिल्मों में यकीन नहीं रखते हैं. बायोपिक उन लोगों पर बननी चाहिए जिन्होंने क्रिकेट से ज्यादा देश के लिए अपना योगदान दिया है. सूत्रों की मुताबिक कप्तान धोनी और ओपनर गंभीर के बीच रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं है.
आपको बता दें कि आईपीएल में अपनी कप्तानी से गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब जिताया है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें दिल्ली से ज्यादा कोलकाता ब्वॉय के नाम से जाना जाता है. लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे गंभीर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2014 में खेला था.