नई दिल्ली. भारत के दौरे पर आयी न्यूजीलैंड की टीम ने मैदान पर गेम से पहले माइंड गेम खेलना शुरु कर दिया है. इसी रणनीति के तहत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. साथ ही न्यूजीलैंड़ टीम को अश्विन से सावधान रहने की नसीहत दी है.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिनी मुकाबले खेलने के लिए आई है. पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. भारत की पिचें हमेशा स्पिनरों को मदद करते ही इसको देखते हुए माइक हेसन ने कीवी खिलाड़ियों को कुछ निर्देश दिए हैं. जिसमें सबसे अहम स्पिनरों की गेंदों पर सावधानी से खलने को लेकर हैं, खासकर अश्विन को.
अगर दोनों टीमों के पिछले कुछ समय के प्रदर्शन पर गौर करें तो यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीती थी. वहीं न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरिज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.