नई दिल्ली. देश में 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रंख्ला के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल बिन्नी और तेज गेंदबाज सरदुल ठाकुर को को इस टीम से बाहर किया गया है.
भारतीय टीम इस प्रकार हैं.
विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मौ. शामी, इंशात शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, उमेश यादव
चयन बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमें सबसे अच्छे 15 खिलाड़ियों को चुना है. अब इनमें से 11 खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनने का काम विराट और कुंबले का है.