Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फील्डिंग करते वक्त क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा चोटिल, अस्पताल में भर्ती

फील्डिंग करते वक्त क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा चोटिल, अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए. ओझा को आधी बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement
  • September 7, 2016 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए. ओझा को आधी बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
 
बाएं हाथ के स्पिनर 30 वर्षीय ओझा बुधवार को ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन मैच के दौरान एक शॉट को रोकने का प्रयास कर रहे थे, उसी वक्त गेंद उछल कर उनके सिर में जा लगी. जिसके बाद वे बेहोश हो गए. 
 
जैसे ही ओझा को चोट लगी सभी खिलाड़ी उनके पास आ गए. फीजियो भी तुरंत उनके पास आया, लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी जब ओझा उठ नहीं पाए तब उन्हें स्ट्रेचर के सहारे उठा कर मैदान से लेकर जाना पड़ा.
 
ओझा खतरे से बाहर
 
गंभीर रूप से चोटिल हुए ओझा के बारे में बीसीसीआई ने ट्वीट करके उनकी स्थिति की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने लिखा है कि ओझा अभी ठीक हैं और अच्छी बात तो यह है कि वह सभी को पहचान पा रहे हैं. साथ में एक फोटो भी डाली गई है जिसमें ओझा आराम से पलंग पर बैठे दिख रहे हैं.

Tags

Advertisement