नई दिल्ली. इंग्लैंड के वन-डे में इतिहास रचने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. श्रीलंका के खिलाफ हो रहे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 263 रन बना डाले. यह टी-20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ही नाम था. श्रीलंका ने कीनिया के खिलाफ टी-20 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे. आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 65 गेंदों पर 145 रनों की शानदार पारी खेली.
मैक्सवेल के नाम बने ये रिकॉर्ड
1. इस मैच में मैक्सवेल में दूसरी बड़ी खेली है. उन्होंने मात्र 46 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड आरोन फिंच (156) के नाम है.
2. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज.
3 .श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज.
4. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली बार टी-20 में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज.
5. ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा बनाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 248 था.
6. टी-20 इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़े स्कोर (263) की बराबरी की, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है.
7. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 में शेन वॉट्सन के बाद पूरे 20 ओवर खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने ग्लेन मैक्सवेल. 8. शेन वॉट्सन ने भारत के खिलाफ 2016 में नाबाद 124 रन बनाया था.
बात दें कि इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीत भी लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 14 छक्के और 25 चौके लगे.