तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण को BCCI में मिली जिम्मेदारी

मुंबई. पूर्व क्रिकेट सितारे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी.वी.एस. लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की.

Advertisement
तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण को BCCI में मिली जिम्मेदारी

Admin

  • June 1, 2015 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. पूर्व क्रिकेट सितारे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वी.वी.एस. लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिन की अच्छी शुरुआत! किक्रेट हस्तियों- सचिन, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के साथ फोन पर बात हुई, ये सभी बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति से जुड़ेंगे.’

ठाकुर ने लिखा, ‘मैं सचिन, सौरव गांगुली, वीवीएसलक्ष्मण के बीसीसीआई से जुड़ने पर उनका स्वागत करता हूं. आपके दिशानिर्देशन और सहयोग को लेकर गौरवान्वित हूं. हम एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं.’ इससे पहले बीसीसीआई ने 26 अप्रैल को कहा था कि समिति के सदस्य क्रिकेट में आचार एवं खेल के विकास पर अपनी-अपनी सिफारिशें देंगे. हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन दिग्गज खेल सितारों की समिति में क्या भूमिका होगी.

रोचक बात यह है कि डंकन फ्लेचर के जाने के बाद बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय टीम के कोच पद की नियुक्ति अभी होनी है और सलाहकार समिति में राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति ने नई अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. क्रिकेट विशेषज्ञ एवं कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ‘सचिन, गांगुली और लक्ष्मण का बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल होना अच्छी बात है. उन्हें विशेष भूमिकाओं में देखने का इंतजार है.’

Tags

Advertisement