INDvsWI: भारतीय गेंदबाजों के आगे 143 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज

पहले टी-20 में 1 रन से हार के बाद रैंकिंग और सीरीज जीतने उतरी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने 144 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

Advertisement
INDvsWI: भारतीय गेंदबाजों के आगे 143 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज

Admin

  • August 28, 2016 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

फ्लोरिडा. पहले टी-20 में 1 रन से हार के बाद रैंकिंग और सीरीज जीतने उतरी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने 144 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

बता दें कि शनिवार को हुए पहले टी-20 में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हराया था. कल के मैच में 4 भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई थी. उन्हीं गेंदबाजों में से स्टुअर्ट बिन्नी को आज के मैच से बाहर रखा गया है. बिन्नी के पहले ही ओवर में 5 छक्के लगे थे. उनकी जगह अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है.
 
टीम इंडिया को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा वरना टीम इंडिया को 2-0 से हार के साथ आईसीसी टी-20 रैंकिंग गंवाने का सदमा भी बर्दाश्त करना होगा. बता दें कि भले ही भारतीय टीम अमेरिका के फ्लोरिडा के मैदान में खेलने का तजुर्बा नहीं है, लेकिन वेस्ट इंडीज की टीम इस मैदान पर 3 मैच खेल चुकी है और तीनों में उसे जीत भी मिली  है.

Tags

Advertisement