मैराथन रनर ओपी जैशा द्वारा रियो ओलंपिक में अपनी दौड़ के दौरान बेहोशी की वजह बताये जाने के बाद से मामले में कई मोड़ आ चुके हैं. इस पर भारतीय ओलम्पिक स्टाफ भी अपनी प्रतिक्रया दे चुका है और अब खेल मंत्री विजय गोयल ने दो सदस्यों वाली एक कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दे दिए हैं. इस कमेटी को सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.
Sports Minister Vijay Goel constitutes two Member Committee to inquire into allegations of Marathoner #OPJaisha. To submit report in 7 days
— ANI (@ANI_news) August 23, 2016