Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RioOlympic: कुश्ती में हारे योगेश्वर दत्त, 0-3 रहा स्कोर

#RioOlympic: कुश्ती में हारे योगेश्वर दत्त, 0-3 रहा स्कोर

रियो ओलंपिक के आखरी दिन भारत के लिए एक और मैडल आने की उम्मीद अब लगभग खत्म हो गयी है. आज पहलवानी के मुकाबले में योगेश्वर 3-0 से हर गए.

Advertisement
  • August 21, 2016 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 

रियो डी जेनेरियो. रियो ओलंपिक के आखरी दिन भारत के लिए एक और मैडल आने की उम्मीद खत्म हो गयी है. आज पहलवानी के मुकाबले में योगेश्वर 3-0 से हर गए. योगेश्वर दत्त का मुकाबला मंगोलिया के पहलवान मंदाखनारन गैंजोरिग से था. 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

मुकाबले की शुरुआत से ही मंदाखनारन गैंजोरिग अटैकिंग मोड में दिखे. इसके बाद अम्पायर ने योगेश्वर दत्त को 30 सेकेण्ड के अंदर जवाबी हमला करने की चेतावनी दी लेकिन योगेश्वर ऐसा नहीं कर सके और मंदाखनारन गैंजोरिग को एक अंक मिल गया. इस तरह पहले पीरियड की समाप्ति तक दत्त का स्कोर 0-1 रहा. 

दूसरे पीरियड में भारतीय फैन्स को योगेश्वर से मुकाबले में वापसी की उम्मीद थी. हालांकि ऐसा कुछ ना हो सका. इतना ही नहीं इस पीरियड में मंगोलियाई पहलवान ने 2 अंक और बटोर कर बढ़त को 3-0 तक बढ़ा दिया. इस स्कोर के आगे योगेश्वर टिक नहीं पाए और 3-0 से मुकाबला हार गए. 
 

Tags

Advertisement