एक ओर जहां दौड़ चाल ओलंपिक का सबसे मुश्किल खेल है वहीं ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. फ्रांस के योहाना को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब रेस के दौरान ही उनकी पौटी निकल गई.
रियो डी जेनेरियो. एक ओर जहां दौड़ चाल ओलंपिक का सबसे मुश्किल खेल है वहीं ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. फ्रांस के योहाना को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब रेस के दौरान ही उनकी पौटी निकल गई.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
दरअसल फ्रांस के धावक योहाना डीनिज़ 50 किलोमीटर की पैदल चाल में अपने देश को प्रेजेंट कर रहे थे लेकिन उन्हें गैस की समस्या थी. इसी वजह से रेस के दौरान ही डीनिज का खून व मल निकलने लगा जिसके बाद वे थोड़ी देर के लिए ट्रैक पर रुक गए. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और इस हालत में भी रेस को पूरा किया लेकिन वे विनर से 6 मिनट बाद पीछे रहे.