नई दिल्ली. फर्राटा एक्सप्रेस यानि उसेन बोल्ट का जादू इस ओलंपिक में भी बरकरार है. बोल्ट ने इतिहास रचते हुए इस ओलंपिक में अपना तीसरा और ओलंपिक खेलों में नौवां गोल्ड मेडल जीता. शनिवार को बोल्ट ने रियो ओलंपिक की 4 गुना 100 मीटर रेस में जमैका टीम के साथ सोने का पदक हासिल किया. बता दें कि बोल्ट, रियो में 100 और 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल पहले ही अपने नाम कर चुके हैं.
बता दें कि उसेन बोल्ट ने बीजिंग और लंदन ओलंपिक में भी तीनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था. रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उन्होंने ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया है. वो सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट में वे कार्ल लेविस और पावो नुर्मी के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
4 गुना 100 मीटर रेस में जमैका ने 37.27 सैकंड का समय लिया. वहीं जापान ने 37.60 सैकंड के साथ रजत पदक हासिल किया. अमेरिका को कांस्य से संतोष करना पड़ा.