Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सभी बड़ी हस्तियों ने साक्षी मलिक को दी मुबारकबाद, सहवाग के ट्वीट पढ़ चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

सभी बड़ी हस्तियों ने साक्षी मलिक को दी मुबारकबाद, सहवाग के ट्वीट पढ़ चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

रियो ओलम्पिक में भारत के लिए ब्रोंज मैडल जीतने के बाद साक्षी मालिक को मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया. इनमे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर सहवाग, सचिन, पहलवान सुशील कुमार और बॉक्सर विजेंदर सिंह शामिल रहे.

Advertisement
  • August 18, 2016 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. रियो ओलम्पिक में भारत के लिए ब्रोंज मैडल जीतने के बाद साक्षी मालिक को मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया. इनमे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर सहवाग, सचिन, पहलवान सुशील कुमार और बॉक्सर विजेंदर सिंह शामिल रहे. इन सभी हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज में देश के लिए ब्रोंज़ मैडल जीतने पर साक्षी को शुभकामनाएं दी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इन सब में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट्स पढ़ने लायक थे. सहवाग ने निराले अंदाज में साक्षी को बधाई भी दी और रियो में गए खिलाड़ियों पर विवादित ट्वीट करने वाली शोभा डे पर चुटकी भी ली.
 
 
सहवाग ने साक्षी की तारीफ  में लिखा कि ‘पूरा भारत इस बात का साक्षी है, जब कोई बहुत मुश्किल हो तो इस देश की लड़कियां मालिक है. थैंक यू’
 
सहवाग ने आगे ट्वीट किया कि ‘साक्षी इस बात की गवाह हैं कि अगर अपनी बेटियों को ना मारें तो क्या कुछ हो सकता है. जब कभी मुश्किल समय आता है तो हमारे देश की लड़कियां ही हैं जो आगे बढ़ कर देश का मान बचाती हैं. 
 
इसके बाद शोभा डे के विवादित ट्वीट पर चुटकी लेते हुए सहवाग ने ट्वीट किया कि ‘शाक्षी मलिक  के गले में मैडल कितना ‘शोभा डे’ रहा है ना!’
 
इतना ही नहीं सहवाग ने एक और ट्वीट कर लिखा कि ‘जो शोभा ना दे ऐसे काम नही करने चाहिए’
 
सहवाग के अलावा बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी हरयाणवी में ट्वीट  कर कहा कि  ‘कमाल कर दिया भाई  छोरी ने क्या बोलते हैं लेथ गाड़ दिया.’  
 

Tags

Advertisement