Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एथलीटों को सलमान का तोहफा, हर खिलाड़ी को देंगे एक लाख एक हजार रुपये

एथलीटों को सलमान का तोहफा, हर खिलाड़ी को देंगे एक लाख एक हजार रुपये

भले ही रियो ओलंपिक में भारत की झोली में कोई मेडल न ​गिरा हो लेकिन एथलीटों की मेहनत और प्रयासों के सम्मान में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने प्रत्येक खिलाड़ी को 1,01,000 रुपये का चेक देने की घोषणा की है.

Advertisement
  • August 17, 2016 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. भले ही रियो ओलंपिक में भारत की झोली में कोई मेडल न ​गिरा हो लेकिन एथलीटों की मेहनत और प्रयासों के सम्मान में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने प्रत्येक खिलाड़ी को 1,01,000 रुपये का चेक देने की घोषणा की है. सलमान रियो ओलंपिक में भारत के गुडविल ब्रांड एम्बेसडर हैं.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा,’भारतीय ओलंपिक एथलीटों की प्रशंसा में मेरी ओर से प्रत्येक को 1,01,00 करोड़ रुपये का चेक प्रस्तुत किया जाएगा.’

सलमान खान ने यह भी लिखा की सरकार की ओर से खेलों के लिए बेहतरीन सहयोग दिया जा रहा है और हमे भी खेलों के क्षेत्र में अपने देश को बढ़ावा देने के लिए योगदान देना चाहिए. उन्होंने एक गैर सरकारी संस्था ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट द्वारा खिला​ड़ियों को दिए जा रहे सहयोग की भी प्रशंसा की.

सलमान खान ने एडेलविस और जिओ जैसी कंपनियों के ओलपिंक में योगदान के लिए आगे आने को भी सराहा. इस ​साल​ रियो ओलंपिक के लिए कुल 118 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है.  

 

Tags

Advertisement