#RioOlympic : नरसिंह यादव के खेलने पर संशय, वाडा ने की क्लीन चिट के खिलाफ अपील

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर मंगलवार को संदेह के नए बादल छा गए हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने नरसिंह को मिली क्लीन चिट के खिलाफ मंगलवार को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील दायर कर दी है.

Advertisement
#RioOlympic :  नरसिंह यादव के खेलने पर संशय, वाडा ने की क्लीन चिट के खिलाफ अपील

Admin

  • August 17, 2016 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो. भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर मंगलवार को संदेह के नए बादल छा गए हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने नरसिंह को मिली क्लीन चिट के खिलाफ मंगलवार को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील दायर कर दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने बताया, कि वाडा ने नरसिंह को रियो में हिस्सा लेने के लिए मिली मंजूरी के खिलाफ सीएएस में अपील की है. सीएएस मामले पर 18 अगस्त को सुनवाई करेगा. भारत की ओर से पदक के बड़े दावेदार नरसिंह का रियो ओलम्पिक में पहला मुकाबला 19 अगस्त को होना है, यानी उनके मामले पर सुनवाई उससे ठीक एक दिन पहले होनी है.
 

बता दें कि नरसिंह को 25 जून को हुए परीक्षण में प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरायड मेथेनडाइनोन के लिए पॉजीटिव पाया गया था. विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह ने दावा किया था कि वह विरोधी खेमे की साजिश का शिकार हुए हैं इस दावे को नाडा ने अपील के बाद स्वीकार कर लिया था.
 
 
 
 

Tags

Advertisement