#RioOlympic: लगातार तीसरी बार स्प्रिंट के बादशाह बने बोल्ट

जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने रविवार शाम (भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह 7 बजे) 100 मीटर रेस मे गोल्ड मेडल जीत लिया है. बोल्ट ने डोपिंग के लिए कुख्यात अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन को हराकर लगातार तीसरा गोल्ड जीता.

Advertisement
#RioOlympic: लगातार तीसरी बार स्प्रिंट के बादशाह बने बोल्ट

Admin

  • August 15, 2016 5:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

रियो डी जनेरियो. जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने रविवार शाम (भारतीय समयानुसार सोमवार की सुबह 7 बजे) 100 मीटर रेस मे गोल्ड मेडल जीत लिया है. बोल्ट ने डोपिंग के लिए कुख्यात अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन को हराकर लगातार तीसरा गोल्ड जीता. 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
उसेन बोल्ट ने 9.81 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी करके वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया. वहीं गैटलिन ने 9.89 सेकंड का समय लिया. हाल के वर्षों में गैटलिन और बोल्ट में कांटे की टक्कर रही है. गैटलिन अपनी डोपिंग के इतिहास के लिए जाने जाते हैं. 
 
रेस की शुरुआत में बोल्ट काफी पीछे चल रहे थे. पर आखिरी 15 मीटर में उन्होंने अपना दम दिखाया और बाजी मार ली. बोल्ट का ये आखिरी ओलंपिक है. गोल्ड मेडल के साथ रिटायरमेंट लेना हर खिलाड़ी का सपना होता है और बोल्ट ने इसे सच कर लिया. वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिसने लगातार तीसरी बार 100 मीटर रेस में गोल्ड जीता. 

Tags

Advertisement