सेंट लूसिया. सेंट लूसिया में भारत वेस्टइंडीज के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन विराट कोहली ने 217/7 रनों पर पारी घोषित कर दी है. भारत ने वेस्टइंडीज को 346 रनों का लक्ष्य दिया है.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को 2 झटके भी लग चुके हैं. पहला क्रेग ब्रेथवेट (0) और दूसरा लिओन जॉनसन (0). मोहम्मद शमी ने जॉनसन को आउट किया और क्रेग को भुवनेश्वर कुमार ने. फिलहाल मार्लोन सैमुअल्स और डैरन ब्रावो बैटिंग कर रहे हैं.