रियो डि जेनेरो. सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत को पदक जीतने के दो मौके मिल गए हैं. इस जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वॉटसन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.
अगर ये जोड़ी अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगा और कम से कम रजत पदक मिलेगा. अगर हारता है तो फिर भी उसे कांस्य पदक के लिए मुकाबला करना होगा.
भारतीय जोड़ी ने ब्रिटिश जोड़ी की अपेक्षा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. ब्रिटेन की जोड़ी भारतीय जोड़ी के सामने कभी भी खतरा उत्पन्न करती नहीं मालूम हुई. बोपन्ना ने जहां बेहतरीन सर्व किए जबकि सानिया ने कोर्ट के पीछे से बखूबी उनका साथ दिया.