रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलंपिक से भारत के तीरंदाज अतानु दास बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को पुरुष व्यक्तिगत प्री क्वॉर्टर फाइनल में अतानु दास का मुकाबला दक्षिण कोरिया के स्युंग युन ली के साथ हुआ जिसमें वे 4-6 से हार गए हैं. अब वे पदक के दौड़ से बाहर हो गए हैं.
रियो डी जेनेरियो. रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलंपिक से भारत के तीरंदाज अतानु दास बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को पुरुष व्यक्तिगत प्री क्वॉर्टर फाइनल में अतानु दास का मुकाबला दक्षिण कोरिया के स्युंग युन ली के साथ हुआ जिसमें वे 4-6 से हार गए हैं. अब वे पदक के दौड़ से बाहर हो गए हैं.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
इससे पहले गुरुवार को तीरंदाजी मुकाबले से दीपिका कुमारी हार कर बाहर हो गयीं. दीपिका कुमारी को यह हार प्री-क्वार्टफाइनल में मिली. जहां वह चीन की ताइपे टैन से हार गईं. ताइपे विश्व की नम्बर दो खिलाड़ी है. दीपिका 0-6 से ये मुकाबला हारकर प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हुईं.