#RioOlympic: पहले मैच में जीतीं साइना नेहवाल, लोहएयंनी विसेंट को हराया

गुरुवार को रियो ओलंपिक में ग्रुप जी में हुए बैटमिंटन के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने ब्राज़ील की लोहएयंनी विसेंट को 21-17,21-17 से हरा दिया है.

Advertisement
#RioOlympic: पहले मैच में जीतीं साइना नेहवाल, लोहएयंनी विसेंट को हराया

Admin

  • August 11, 2016 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. गुरुवार को रियो ओलंपिक में ग्रुप जी में हुए बैटमिंटन के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने ब्राज़ील की लोहएयंनी विसेंट को 21-17,21-17 से हरा दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि महिला एकल वर्ग में पहली बार भारत की दो खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने किसी ओलंपिक में जगह बनाई है. इससे पहले साइना 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.
 
साइना नेहवाल का अगला मुकाबला उक्रेन की मारिजा यूलिटिना से 14 अगस्त रविवार को होगा.

Tags

Advertisement