#RioOlympic: शूटर हिना सिधू 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट से बाहर

रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों के निशाने चूकने का सिलसिला लगातार जारी है. शूटर हीना सिधू ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद, 25 मीटर पिस्टल इवेंट से भी बाहर हो गयी हैं.

Advertisement
#RioOlympic: शूटर हिना सिधू 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट से बाहर

Admin

  • August 11, 2016 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों के निशाने चूकने का सिलसिला लगातार जारी है.  शूटर हीना सिधू ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद, 25 मीटर पिस्टल इवेंट से भी बाहर हो गयी हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाईंग दौर में हिना को 14वां स्थान मिला था। वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी थीं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ओलंपिक से बाहर हुईं हीना
खराब प्रदर्शन के चलते हीना रियो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. क्वालीफाइंग राउंड में उन्होंने 40 निशानेबाजों के बीच 21वां स्थान हासिल किया. इस इवेंट में हीना ने कुल 576 प्वाइंट ही बनाए. स्पर्धा के पहले चरण (प्रीसीजन) में हिना ने 286 और दूसर चरण (रैपिड) में 290 अंक हासिल किए. हिना ने प्रीसीजन में 95, 95 और 96 और रैपिड में 97, 97, 96 अंक जुटाए . प्रीसीजन दौर की समाप्ति तक हिना 30वें स्थान पर थीं। हिना ने कुल मिलाकर 16 बार परफेक्ट 10 पर निशाना लगाया.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
चीनी निशानेबाज ने किया टॉप
चीन की झांग जिंगजिंग ने 592 अंकों के साथ क्वालीफाईंग में पहला स्थान हासिल किया जबकि ग्रीस की एना कोराकाकी 584 अंकों के साथ दूसरे और जार्जिया की निनो एस. 584 अंकों के साथ ही तीसरे स्थान पर रहीं.

Tags

Advertisement