Advertisement
  • होम
  • खेल
  • लकीर ना होती तो कोहली ‘फकीर’ होते !

लकीर ना होती तो कोहली ‘फकीर’ होते !

IndvsWI तीसरा टेस्ट : पहले दिन भारत का स्कोर 234/5, रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 75) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 46) की बदौलत भारतीय टीम ने डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को पांच विकेट पर 234 रन बना लिए हैं.

Advertisement
  • August 10, 2016 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. IndvsWI तीसरा टेस्ट : पहले दिन भारत का स्कोर 234/5, रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 75) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 46) की बदौलत भारतीय टीम ने डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को पांच विकेट पर 234 रन बना लिए हैं.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

100 रन के भीतर चार विकेट गंवाकर संकट में आ चुकी भारतीय टीम को अश्विन ने अपनी 190 गेंदों की जुझारू पारी से खूबसूरती से संवारा. इंडिया न्यूज के शो रनयुद्ध में देखिए कैसे अश्विन-साहा ने बचाई कोहली की नाक.

Tags

Advertisement