नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने सरेंडर कर दिया. भारत के 4 विकेट महज 87 रन पर ही गिर गए. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा.
भारतीय पारी की शुरूआत केएल राहुल और शिखर धवन ने की. राहुल के 50 रन को छोड़ दें, तो बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. शिखर धवन 1, विराट कोहली 3, रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन ही बना सके. अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए.
जब एक छोर से टीम इंडिया के बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, तब एक बार फिर आर अश्विन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और वेस्टइंडीज गेंदबाजों का डटकर सामना किया. अश्विन ने पहले पांचवें विकेट के लिए रहाणे के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी की.
उसके बाद अश्विन और साहा ने धैर्य बनाए रखा और विंडीज गेंदबाजों को संभलकर खेलते रहे. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रनों की साझेदारी और टीम इंडिया को मुश्किल ने निकाला. खेल के पहले दिन भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन रहा.