रियो डी जेनेरियो. आज 36 साल बाद आठ बार की चैंपियन रह चुकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली. हर भारतीय फैन चाहता है कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीते लेकिन उस से पहले भारतीय टीम को चार पड़ाव पार करने होंगे.
फ़िलहाल फाइनल मुकाबले खेलने से पहले भारत को अभी दो ग्रुप मैच, एक क्वार्टर फाइनल और उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला जीतना होगा. 11 अगस्त को शाम 6.30 बजे नीदरलैंड के खिलाफ और 12 अगस्त को रात 9 बजे कनाडा के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम के ग्रुप मैच हैं.
14 और 15 अगस्त को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ही दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे. भारत के मैच की तिथि फ़िलहाल तय नहीं है. अगर भारत क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतता है तो 16 या 17 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा. इसके बाद 19 अगस्त को खिताबी भिड़ंत होगी.