रियो डी जनेरियो. रियो ओलम्पिक के तीसरे दिन सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन के हाथों 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. पूरे मैच में भारतीय टीम में लय की कमी साफ नजर आ रही थी और वे गेंद अपने पास रखने में संघर्ष करती दिखीं.
मैच के पहले क्वार्टर में दोनो़ं में से कोई भी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. ब्रिटेन की ओर से जिसेले एंश्ले ने 25वें मिनट में, निकोला व्हाइट ने 27वें मिनट में और एलेक्जांद्रा डैनसन ने 33वें मिनट में एक-एक गोल दागे.
13वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय टीम शुरू से दबाव में नजर आई, जबकि ब्रिटिश टीम ने लगातार भारतीय गोलपोस्ट पर हमले जारी रखे. रियो ओलम्पिक में भारतीय टीम की यह पहली हार है. इससे पहले भारत ने जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था.
भारतीय टीम अब बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.