Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RioOlympic : वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविक पहले दौर में ही हुए बाहर

#RioOlympic : वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविक पहले दौर में ही हुए बाहर

वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच के पहले ओलंपिक गोल्ड का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया. अर्जेंटीना के यूआन डेल पेट्रो के हाथों हारकर वो रियो ओलंपिक के पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं.

Advertisement
  • August 8, 2016 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच के पहले ओलंपिक गोल्ड का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया. अर्जेंटीना के यूआन डेल पेट्रो के हाथों हारकर वो रियो ओलंपिक के पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं. अर्जेंटीना के यूआन डेल पेट्रो के हाथों उन्हें 7-6(7-4), 7-6(7-2) से मात मिली. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
डेल पेट्रो के लिए ये जीत बहुत मायने रखती है. तीन तीन सर्जरी के बाद उनका टेनिस करियर खत्म माना जा रहा था. जोकोविक को हराकर उन्होनें दिखा दिया कि उनमें अभी बहुत खेल बाकि है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पुरुष डबल्स के मैच में ब्रिटेन के एंडी और जेमी मरे की जोड़ी को ब्राजील के थॉम्ज बेलुकी और एन्ड्रे सा की जोड़ी से मात मिली.  
 
 

Tags

Advertisement