Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RioOlympic: दूसरे दिन भी शूटर्स ने किया निराश, फाइनल में जगह बनाने से चूकीं हीना सिद्धू

#RioOlympic: दूसरे दिन भी शूटर्स ने किया निराश, फाइनल में जगह बनाने से चूकीं हीना सिद्धू

ओलिंपिक के दूसरे दिन भी शूटिंग मुकाबलों से भारत के लिए कोई खुशखबरी नहीं आई है. 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में 14वें स्थान पर आकर हीना सिद्धू फाइनल में जगह बनाने से चूक गयी.

Advertisement
  • August 7, 2016 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. ओलिंपिक के दूसरे दिन भी शूटिंग मुकाबलों से भारत के लिए कोई खुशखबरी नहीं आई है.  10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में 14वें स्थान पर आकर हीना सिद्धू फाइनल में जगह बनाने से चूक गयीं. वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

 
इससे पहले जीतू राय भारत को मैडल दिलाने में नाकाम रहे थे. वह 10 मीटर एयर पिस्टल  स्पर्धा में 8 वें स्थान पर रहे थे. हीना का मुकाबला शाम 5.30 बजे शुरू हुआ था. यहां 44 शूटर्स के बीच हीना 380 प्वाइंट्स लेकर 14वें नंबर पर रहीं.
 

Tags

Advertisement