Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RioOlympic : (महिला टेनिस): सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे की जोड़ी पहले राउंड में हारकर बाहर

#RioOlympic : (महिला टेनिस): सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे की जोड़ी पहले राउंड में हारकर बाहर

भारत की महिला डबल्स जोड़ी रियो में टेनिस की प्रतिस्पर्धा से बाहर. सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे को पहले ही दौर में 6-7, 7-5, 5-7 से हार का मुंह देखना पड़ा.

Advertisement
  • August 7, 2016 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. भारत की महिला डबल्स जोड़ी रियो में टेनिस की प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई है.  सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे को पहले ही दौर में 6-7, 7-5, 5-7 से हार का मुंह देखना पड़ा.
 

इनख़बर से जुड़ें एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

भारतीय जोड़ी ने 70 मिनट तक कठिन संघर्ष किया. पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद दूसरे सेट को टाई ब्रेकर तक खींचा. दूसरे सेट में 7-5 से जीत दर्ज कर मुकाबला बराबरी पर भी लाई. लेकिन आखिरी सेट में 5-7 से हारकर वो मुकाबले से बाहर हो गईं. 
 
 
इसके पहले रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की पुरुष डबल्स जोड़ी भी पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
अब सानिया की पदक की उम्मीद सिर्फ मिक्स्ड डबल्स में ही बची हुई हैं.
 

Tags

Advertisement