#RioOlympic (टेबिल टेनिस): शरत और सौम्यजीत घोष सिंग्लस में हारे

टेबिल टेनिस महिला सिंगल्स मुकाबलों में निराशा के बाद भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को भी हार का सामना करना पड़ा. टेबिल टेनिस खिलाड़ी अंचत शरत कमल और सौम्यजीत घोष पहले राउंड में ही मैच हारकर बाहर हो गए हैं.

Advertisement
#RioOlympic (टेबिल टेनिस): शरत और सौम्यजीत घोष सिंग्लस में हारे

Admin

  • August 7, 2016 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. टेबिल टेनिस महिला सिंगल्स मुकाबलों में निराशा के बाद भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को भी हार का सामना करना पड़ा. टेबिल टेनिस खिलाड़ी अंचत शरत कमल और सौम्यजीत घोष पहले राउंड में ही मैच हारकर बाहर हो गए हैं. वहीं महिला सिंगल्स में मौमा दास और मनिका बत्रा भी हार गईं. इसी के साथ टेबिल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
टेबल टेनिस पुरुष एकल में भारत के सौम्यजीत घोष को थाईलैंड के पदसक तनवीरियवचकुल के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. सौम्यजीत थाईलैंड के खिलाड़ी से 11-8, 11-6, 12-14, 11-6, 13-11 से हार का सामना करना पड़ा. 
 
 
वही टेबल टेनिस पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में शरत कमल अचंता को रोमानिया के एड्रिअन क्रिसन से 4-1 से शिकस्त दी. रोमनिया के खिलाड़ी ने मैच पर 11-8, 14-12, 9-11, 11-6, 11-8 से कब्जा किया.  इस हार के साथ ही अचंत शरत कमल भारत की ओर से पहले ही राउंड में हारने वाले पांचवें बड़े खिलाड़ी बन गए हैं. 

Tags

Advertisement