Rio Olympic: भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस का अपमान, खेल गांव में नहीं मिला कमरा

रियो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को रहने के लिए कमरा नहीं दिए जाने की खबर आई है. ओलंपिक के लिए बने खेलगांव में उन्हें अभी तक कमरा नहीं मिल सका है.

Advertisement
Rio Olympic: भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस का अपमान, खेल गांव में नहीं मिला कमरा

Admin

  • August 5, 2016 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ब्राजील. रियो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को रहने के लिए कमरा नहीं दिए जाने की खबर आई है. ओलंपिक के लिए बने खेलगांव में उन्हें अभी तक कमरा नहीं मिल सका है. फिलहाल लिएंडर पेस ओलंपिक टीम के मिशन प्रमुख के कमरे में ठहरे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ख़बरों के अनुसार पेस ने इस बारे में बताया कि टीम को दिए गए अपार्टमेंट में तीन बैडरूम हैं और उनमें से एक फिजियो थेरपिस्ट, दूसरा रोहन बोपन्ना और तीसरा जीशान अली के पास है.
 
ऐसे में वह फिलहाल मिशन प्रमुख के कमरे में ठहरे हैं. इस बात की पुष्टि टीम कैप्टन जीशान अली ने भी की है. बता दें कि पेस 4 अगस्त को सुबह ही रियो पहुंच गए थे. भारत की ओर  से ओलंपिक में लिएंडर सबसे ज्यादा बार हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
 
 
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया हो. दो दिन पहले ही भारतीय हॉकी टीम को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ बीन बैग दिए जाने का मुद्दा उठा था. इस बारे में टीम के कोच रोएलांट ओल्टमैंस ने शिकायत भी की थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement