रियो. ब्राजील के रियो में आज से 31वें ओलंपिक खेलों का आगाज हो रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं. दुनिया के कोने-कोने से खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने लगे हैं.
भारतीय समयानुसार इस समारोह का उद्घाटन शनिवार की सुबह 4:30 बजे होगा. ब्राजील और भारत के समय के बीच कुल 8:30 घंटे का अंतर है.
रिक्शे से रियो पहुंचा चीन का किसान
रियो का पागलपन लोगों में इतना ज्यादा है कि चीन का एक किसान यहां रिक्शे से ही पहुंच गया है. इंडिया न्यूज़ ने इस किसान से बात की. बता दें कि इस बुजुर्ग किसान ने पिछले 15 सालों में रिक्शे से दुनिया में 1 लाख 70 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है. वो लंदन ओलंपिक और बीजिंग ओलंपिक में भी इसी रिक्शे से पहुंचे थे.
जीका वायरस की वजह से कम भीड़
ब्राजील में जीका वायरस से खतरे और सुरक्षा की कमी के डर से कई सैलानियों ने रियो की टिकटें कैंसिल करा दी हैं. इस वजह से भीड़ उम्मीद से कम दिख रही है. हालांकि आयोजकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समारोह का आगाज भव्य ही होगा.
बता दें कि रियो ओलंपिक में कुल 42 तरह की खेल प्रतियोगिताएं होने वाली हैं, जिसमें 205 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं भारत के कुल 118 खिलाड़ी इस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.