Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जमैका: चेज के शतक ने भारत से छीनी जीत, टेस्ट ड्रॉ

जमैका: चेज के शतक ने भारत से छीनी जीत, टेस्ट ड्रॉ

भारत के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैच ड्रॉ हो गया. पांचवे दिन के खेल शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मेजबान टीम को शुरुआती दो सेशनों में आउट कर दूसरा टेस्ट भी आसानी से जीत जाएगी. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन रोस्टन चेज और शेन डाओरिच ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement
  • August 4, 2016 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
किंग्स्टन. भारत के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैच ड्रॉ हो गया. पांचवे दिन के खेल शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मेजबान टीम को शुरुआती दो सेशनों में आउट कर दूसरा टेस्ट भी आसानी से जीत जाएगी. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन रोस्टन चेज और शेन डाओरिच ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रोस्टन चेज और शेन डाओरिच दोनो बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से जीत छीनकर मैच मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहे. पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक इंडीज का स्कोर 388/6 रन था. रोस्टन चेस (137) और जेसन होल्डर (64) नॉट आउट लौटे. चौथे दिन 48 रन पर चार विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज ने पांचवें दिन पहले सत्र में जेम्स ब्लैकवुड (63) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया. 
 
ब्लैकवुड ने टेस्ट अंदाज के विपरीत तेज खेलते हुए 54 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 63 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. चेज के साथ पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर चुके ब्लैकवुड का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया. इसके बाद लंबे अंतराल बाद अमित मिश्रा ने आज की दूसरी कामयाबी दिलाई.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इससे पहले कैरेबियाई टीम पहली पारी में मात्र 196 रन बना सकी थी, जिसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल (158) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 108) की शतकीय पारियों की मदद से नौ विकेट पर 500 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की. बता दें कि चार मैचों की श्रृंखला में भारत पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है.
 

Tags

Advertisement