PM मोदी से मिले रेसलर नरसिंह यादव, लिया आशीर्वाद

रेसलर नरसिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और कहा है कि आगे और अच्छा करिए.

Advertisement
PM मोदी से मिले रेसलर नरसिंह यादव, लिया आशीर्वाद

Admin

  • August 2, 2016 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रेसलर नरसिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और कहा है कि आगे और अच्छा करिए.
 
नरसिंह ने कहा, ‘मोदी जी ने आशीर्वाद दिया है और कहा है कि आगे और अच्छा करिए, आपके साथ कभी अन्याय नहीं होगा.’ नरसिंह का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह रियो ओलंपिक जरूर जाएंगे और देश के लिए गोल्ड मेडल भी जीतेंगे.
 
 
बता दें कि  रेसलर नरसिंह यादव को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) से बड़ी राहत मिली है. नाडा ने नरसिंह को क्लीन चिट दे दी है और अब उनका रियो ओलंपिक में जाना लगभग तय माना जा रहा है.
 
क्या था मामला ?
 
सुशील कुमार का टिकट काटकर रियो ओलंपिक के लिए सेलेक्ट हुए नरसिंह यादव डोप टेस्ट के दो-दो राउंड में फेल गए थे. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा के टेस्ट में जब नरसिंह के खून में एक प्रतिबंधित स्टीरॉयड मिला तो दोबारा उनके खून का सैंपल लिया गया. 
 
दोबारा जांच में भी वो पास नहीं हो पाए. नाडा पैनल में नरिंसह यादव पेश हुए और इस मामले की सुनवाई चली. नाडा आज इस मामले पर फैसला सुनाएगा ताकि नरसिंह यादव को लेकर मामला साफ हो सके. 

Tags

Advertisement