नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओपनर के. एल. राहुल के शतक की मदद से टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए है. अब तक भारत को 162 रनों की बड़ी बढ़त मिल चुकी है, जबकि उसके 5 विकेट शेष है.
भारतीय पारी में के. एल. राहुल (158) के अलावा ओपनर शिखर धवन ने 27, चेतेश्वर पुजारा ने 46 कप्तान विराट कोहली ने 44 और अश्विन ने 3 रनों का योगदान किया. साथ ही रहाणे 42 और विकेटकीपर साहा 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑफ स्पिनर आर अश्विन के 5 विकेटों की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को मात्र 196 रनों पर समेत दिया था. साथ ही टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिये थे. पहले दिन का खेल खत्म होने पर राहुल 75 और चेतेश्वर पुजारा 18 रनों पर मौजूद थे.