नई दिल्ली. पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट भी जीतकर 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को ओपनर मुरली विजय के रुप में बड़ा झटका लगा है. मुरली विजय चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
सूत्रों के अनुसार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय अंगूठे की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. बता दें कि विजय को श्रृंखला के पहले ही दिन सुबह वेस्टइंडियन तेज गेंदबाज गैब्रियल की गेंद अंगूठे में लगी थी. वह वेस्टइंडीज की दोनों पारियों में फील्डिंग के लिये नहीं उतरे. विजय ने बुधवार को नेट पर अभ्यास किया लेकिन कल वैकल्पिक अभ्यास सत्र में नहीं उतरे. दूसरे टेस्ट की टीम में दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया गया है. राहुल ने टेस्ट श्रृंखला से पहले दोनों अभ्यास मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी.
इससे पहले भारतीय टीम ने 2016-17 सत्र की उम्दा शुरूआत करते हुए उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज की जब एंटीगा में वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से हराया. टीम इंडिया इस लय को श्रृंखला में आगे भी कायम रखना चाहेगी जो मुख्य कोच के तौर पर अनिल कुंबले की पहली श्रृंखला है.