नई दिल्ली. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हरफनमौला खेल की बदौलत भारतीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 92 रनों से हराया, जोकि वेस्टइंडीज में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अश्विन ने जहां भारतीय पारी में 113 रनों का योगदान किया. वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में महज 83 रनों पर 7 विकेट झटककर कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी.
खेल के चौथे दिन मेज़बान टीम 21/1 से आगे खेलते हुए महज 231 रनों पर सिमट गई और उसे पारी की करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले अपनी पारी में वेस्टइंडीज ने 243 रन बनाये थे. जबकि भारतीय टीम ने अपनी एकमात्र पारी 8 विकेट के नुकसान 566 रनों पर घोषित की थी. जिसमें कप्तान कोहली ने 200 और अश्विन ने 113 रनों का योगदान किया था.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की श्रंख्ला में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत में कई खिलाडियों ने अपना योगदान किया, जिनमें कप्तान कोहली का दोहरा शतक, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के 4-4 विकेट और अश्विन का हरफ़नमौला खेल शामिल हैं. शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.