Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एंटीगा में भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

एंटीगा में भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

एंटीगा में भारतीय गेंदबाज जमकर विपक्षी टीम पर प्रहार कर रहे हैं. ये गेंदबाज एंटीगा में हिंदुस्तान का झंडा फहराने को बेकरार हैं. इन गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज भीगी बिल्ली बन गए हैं. पहली पारी में सिर्फ क्रेग ब्रैथवेट ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन उमेश यादव की इस गेंद का शायद उनके पास कोई जवाब नहीं था.

Advertisement
  • July 24, 2016 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एंटीगा में भारतीय गेंदबाज जमकर विपक्षी टीम पर प्रहार कर रहे हैं. ये गेंदबाज एंटीगा में हिंदुस्तान का झंडा फहराने को बेकरार हैं. इन गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज भीगी बिल्ली बन गए हैं. पहली पारी में सिर्फ क्रेग ब्रैथवेट ही ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन उमेश यादव की इस गेंद का शायद उनके पास कोई जवाब नहीं था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वेस्टइंडीज की पहली पारी 243 रन पर खत्म हो गई, जबकि दूसरी पारी में भी उसका स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. पहली पारी में भारतीय उमेश यादव और शमी की जुगलबंदी का बखूबी असर दिखा. मोहम्मद शमी ने जहां 20 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं  उमेश यादव ने 18 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए. वेस्टइंडीज में ऐसा पहली बार हुआ है जब 2 भारतीय पेसर्स ने एक पारी में 4 विकेट लिए हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मोहम्मद शमी की बात करें तो वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, उसको देखकर कौन कहेगा कि वो कुछ दिनों पहले अनफिट थे. इस गेंदबाजी को देखकर तो हर कोई सिर्फ ये ही कहेगा वापसी हो तो ऐसी. शमी ने अपने वापसी टेस्ट में रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करवाया. शमी ने सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले के वेंकटेश प्रसाद के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्द’ में देखिए भारतीय गेंदबाजों को जलवा.

Tags

Advertisement