नई दिल्ली. पानीपत के रहने वाले नीरज ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवनिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. नीरज ने पोलैंड के बेडगोज में हुए मुकाबले में 86.48 मीटर तक भाला फेंककर ये रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड लात्विया के जिगिमुंड्स सीर्यमस के नाम था. जिन्होंने 84.69 मीटर भाला फेंका था. नीरज रियो ओलंपिक क्वालिफाई के दौरान फेल हो गए थे. नीरज रियो में 86.48 मीटर तक भाला फेंक देते तो वो निश्चित ही गोल्ड मेडल जीत सकते थे.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय एथलीट इस कारनामे को नहीं कर सका है. पहले अटेम्पट में नीरज ने 79.66 मीटर थ्रो किया था. इसके अलावा आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नीरज ने पहले 79.66 मीटर का थ्रो किया था. इसके बाद उन्होंने 84.69 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के जोहन रहे जिन्होंने 80.59 का थ्रो किया. इसके अलावा जर्मनी के जर्मनी के एंडरसन पीटर्स ने 79.65 मीटर का थ्रो कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.