विदेशी जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली

वेस्टइंडीज के साथ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही कप्तान विराट कोहली ने अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 281 गेंदों में ही 200 रन बना लिए. 1932 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी जमीन पर बड़ी पारी खेली है. विराट ने इस दौरान 24 चौके लगाए.

Advertisement
विदेशी जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली

Admin

  • July 22, 2016 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के साथ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही कप्तान विराट कोहली ने अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 281 गेंदों में ही 200 रन बना लिए. 1932 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कप्तान ने विदेशी जमीन पर बड़ी पारी खेली है. विराट ने इस दौरान 24 चौके लगाए. लंच होने तक भारत ने 4 विकेट पर 404 रन बना लिए हैं. वहीं कोहली के साथ अश्विन 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली के कॅरियर का यह पहला दोहरा शतक है. इससे पहले कोहली का अधिकतम स्कोर 169 था जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. अपनी इस पारी के साथ विराट ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का 192 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Tags

Advertisement