भारत-विंडीज का पहला टेस्ट आज से, स्पिनरों पर रहेगी निगाहें

भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट श्रंख्ला का आज से आगाज हो रहा है. टीम इंडिया आज अपना पहला टेस्ट कैरेबियाई टीम के साथ खेलेगी. इस 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा इम्तिहान कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले का है जो हाल ही में टीम इंडिया के कोच बनाए गए हैं.

Advertisement
भारत-विंडीज का पहला टेस्ट आज से, स्पिनरों पर रहेगी निगाहें

Admin

  • July 21, 2016 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट श्रंख्ला का आज से आगाज हो रहा है. टीम इंडिया आज अपना पहला टेस्ट कैरेबियाई टीम के साथ खेलेगी. इस 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा इम्तिहान कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले का है जो हाल ही में टीम इंडिया के कोच बनाए गए हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हालांकि भारत के मुकाबले वेस्टइंडीज की टीम इस बार काफी युवा है. टीम के कप्तान जैसन होल्डर की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही इस टीम पर काफी दबाव होगा क्योंकि पिछले 14 सालों में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. 2002 में किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में इस टीम ने भारत को 155 रन से हराया था. उसके बाद से कैरेबियाई टीम को भारत के खिलाफ कोई जीत नहीं नसीब नहीं हुई.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इन 14 सालों में दोनों के बीच 15 टेस्ट मैच हुए जिनमें 8 में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि 7 ड्रॉ हो गए. वहीं भारत को छोड़कर वेस्टइंडीज का बाकी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन ठीकठाक रहा है. लेकिन ज्यादतर सीरीज में उसे हार का ही सामना करना पड़ा. वहीं इस बार टीम इंडिया के टेस्ट कैप्तान विराट कोहली भी लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे. इससे पहले वह घरेलू मैदान में श्रीलंका को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से अपनी कप्तानी में हरा चुके हैं.
 
 

Tags

Advertisement