Categories: खेल

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI में मंत्रियों और बाबुओं को किया बैन

नई दिल्ली. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणियों के साथ बीसीसीआइ में ढांचागत सुधारों पर लोढा कमेटी की सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी. कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ बीसीसआई की ज्यादातर आपत्तियां खारिज कर दीं.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
राजनीति का अड्डा बन चुकी बीसीसआई में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए कोर्ट ने कहा कि इन लोगों को बीसीसआई पदाधिकारी बनने के लिए अयोग्य ठहराए जाने की कमेटी की सिफारिश बिल्कुल सही है.
कोर्ट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस देश में खेल तभी फलफूल सकता है क्योंकि मंत्री या सरकारी अधिकारी बीसीसआई या राज्य एसोसिएशन में पदाधिकारी है. बीसीसआई की इस दलील में कतई दम नहीं है कि इन्हें बना रहने दिया जाए नहीं तो ये लोग खेल की प्रोन्नति में जो मदद देनी चाहिए देने से इन्कार कर देंगे.
कोर्ट ने कहा कि देश में ऐसे बहुत से मंत्री और नौकरशाह हैं, जो खेल के लिए दीवानगी रखते हैं और उनसे कानूनी रूप से उनकी सीमा के भीतर जो बन पड़ेगा वे खेल के उत्थान के लिए करेंगे.
कोर्ट ने साफ कर दिया कि एक राज्य एक वोट होगा. मंत्री और सरकारी अधिकारी बीसीसआई के पदाधिकारी नहीं हो सकते. अनिश्चित काल तक कोई पदाधिकारी नहीं रह सकता और पदाधिकारी बनने की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होगी. कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ बीसीसआई के अडिय़ल रुख और आपत्तियों को खारिज करते हुए परिवर्तन बनाए रखने और परिवर्तन स्वीकार करने की सीख दी है.
एक राज्य एक वोट के नियम को भी स्वीकार किया गया है हालांकि कोर्ट ने चार चार क्षत्रीय एसोसिएशन वाले महाराष्ट्र और गुजरात को रोटेशन के आधार पर मतदान की अनुमति दी है. लेकिन वहां भी एक बार में राज्य की ओर से एक ही वोट होगा. इसके अलावा क्लब व एसोसिएशनों की फुल मेंम्बर शिप के बजाए एसोसिएट मेम्बरशिप होगी. इनमें पांच क्लब आते हैं. रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड, एसोसिएशन आफ इंडियन यूनीवर्सिटीज, सर्विस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, नेशनल क्रिकेट क्लब और क्रिकेट क्लब आफ इंडिया शामिल है.
कोर्ट ने बीसीसीआई को आरटीआइ के दायरे में लाने के मुद्दे पर विधि आयोग के विचार करने की बात कही है. कोर्ट ने कहा कि विधि आयोग इस पर विचार कर अपने सुझाव सरकार को दे सकता है. इसके साथ ही सïट्टेबाजी को कानूनी करने की लोढ़ा कमेटी की सिफारिश पर भी कोर्ट ने कहा है कि इस पर विधि आयोग और सरकार को विचार करना चाहिये और उन्हें जो ठीक लगे वे करें.
कोर्ट ने आदेश और सिफारिशें लागू करने और उनकी निगरानी का काम लोढ़ा कमेटी को सौंपा है. कोर्ट ने कहा कि उनका मानना है कि ये सिफारिशें और आदेश चार महीने में लागू हो जाने चाहिए या फिर अधिकतम छह महीने में. लेकिन फिर भी इसे लागू करने की समयसीमा तय करने का काम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी पर छोड़ दिया है.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
कोर्ट ने मैच का आनंद लेने के दर्शकों के अधिकार और उन्हें अबाधित खेल दिखाए जाने की पैरवी तो की है लेकिन बीसीसीआइ के प्रसारण अधिकार के बारे में पहले से चल रहे करारों को देखते हुए कोर्ट ने प्रसारण के बारे में निर्णय लेने का अधिकार बीसीसीआइ पर ही छोड़ दिया है लेकिन साफ किया है कि बीसीसीआइ ये सुनिश्चित करेगी कि दर्शकों को अबाधित खेल देखने को मिले.
admin

Recent Posts

इस देश की शह पर पाकिस्तान को तबाह कर रहा टीटीपी, iTV सर्वे में लोग बोले- पूरी तरह नाकाम हुए शहबाज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…

50 seconds ago

अगर गठबंधन टूटा तो फिर कभी नहीं होगा! उद्धव की शिवसेना ने कांग्रेस को धमकाया

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…

11 minutes ago

रवि अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के शतक बनाने का मजेदार तरीका, पढ़े पूरी खबर

Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…

11 minutes ago

बादल परिवार से मुक्त अकाली दल! सुखबीर बादल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर

पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…

23 minutes ago

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…

36 minutes ago

मैगी के पैकेट में मिला था जिंदा कीड़ा…, ग्राहक को देना होगा ब्याज सहित पैसा, जानें पूरा मामला

मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…

37 minutes ago