नई दिल्ली. भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच शनिवार को दिल्ली में बड़ा मुकाबला हुआ. विजेंदर के इस मैच को देखने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे.
लेकिन राहुल गांधी को वहां असहज महसूस क्योंकि उनके सामने त्यागराज स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. इस मुकाबले को देखने के लिए राजनेताओं समेत बॉलीवुड स्टार्स और किक्रेट जगत की नामचीन हस्तियां भी मौजूद थी.
इस तरह की स्वागत के बाद भी राहुल गांधी शांत बने रहे. राहुल गांधी के साथ आईपीएल चैयरमैन राजीव शुक्ला भी साथ बैठे नजर आए. मैच खत्म होने के बाद जब शुक्ला स्टेडियम से बाहर निकले तो उनके साथ भी कुछ इसी तरह का वाकया देखने को मिला.
हालांकि इस मुकाबले में विजेंदर ने होप के हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब को अपने नाम किया. विजेंदर की यह लगातार सातवीं जीत है.
वहीं मैच देखने के लिए क्रिकेटर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, एक्टर रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस नेहा धूपिया के अलावा ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम और योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे. विजेंदर ने सभी को निजी तौर पर आमंत्रित किया था.