नई दिल्ली. WBO एशिया पैसेफिक चैंपियन का खिताब जीतने के बाद अब बॉक्सर विजेंदर सिंह ने अपनी अगली फाइट में पाकिस्तानी मूल ब्रिटिश बॉक्सर से भिड़ सकते हैं. फाइट जीतने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान का चैलेंज भी एक्सेप्ट कर लिया. फाइट के बाद विजेंदर ने कहा कि मुझे चैलेंज कुबूल है और सब ठीक रहा तो जल्द ही ये फाइट दुनिया देखेंगी.
तीस वर्षीय विजेंदर ने बीती रात दर्शकों के अपार समर्थन के बीच पूर्व डब्ल्यूबीसी यूरोपीय चैंपियन कैरी होप को दस दौर के मुकाबले में हराकर सुपर मिडिलवेट खिताब जीता. यह उनकी लगातार सातवीं जीत है. इस जीत से वह डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं और उन्हें अगले दो महीनों में अपने खिताब का बचाव करना होगा.
बता दें कि पूर्व डब्ल्यूबीए विश्व चैंपियन आमिर पहले लाइटवेट मुक्केबाज थे. उन्होंने हाल में विश्व चैंपियन साउल कानेल अल्वारेज का सामना करके मिडिलवेट में अपने हाथ आजमाये लेकिन छठे दौर में ही नॉकआउट में बाहर हो गये. आमिर ने अल्वारेज से मुकाबले से पहले भारत में विजेंदर से लड़ने की इच्छा जतायी थी लेकिन अब यह देखना बाकी है कि वह फिर से ऐसी इच्छा व्यक्त करते हैं या नहीं क्योंकि वह अपने पुराने भार वर्ग में लौट गये हैं.